



खबर खुलेआम
तमनार। दिवाली की रात खुशियों के बीच तमनार क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। ग्राम खुरूषलेंगा रोड पर हुई इस दुर्घटना में 32 वर्षीय युवक राजकुमार यादव पिता उर्मल यादव, निवासी धौराभांठा, की मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार, मृतक राजकुमार शाम करीब 6 बजे अपनी R15 V3 यामहा बाइक नंबर CG13 BD 1305 से खुरूषलेंगा रोड की ओर जा रहा था।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रास्ते में पटेल फेब्रिकेशन के पास एक एंबुलेंस को साइड देने के प्रयास में वह बाइक से नियंत्रण खो बैठा। तेज रफ्तार में बाइक सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से जा टकराई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और राजकुमार सड़क पर दूर जा गिरा। सिर पर गंभीर चोट, जबड़ा टूटने और हाथ-पैरों में गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना कल शाम 6 बजे के आसपास कि बताई जा रही है।


स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मदद की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना पर तमनार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है





