

खबर खुलेआम
निरंजन गुप्ता घरघोड़ा / प्रदीप धोबा पूंजीपथरा
घरघोड़ा। रायगढ़ जिले में खेल भावना को प्रोत्साहित करने तथा ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से आज घरघोड़ा स्थित आत्मानंद हाई स्कूल ग्राउंड में जिला स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने किया। महोत्सव में रायगढ़ जिले के 7 विकासखंडो में रायगढ़, घरघोड़ा, धरमजयगढ़, लैलूंगा, खरसिया, धरमजयगढ़ और तमनार के चुनिंदा खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में प्रतिभा दिखाने के लिए उत्साहपूर्वक भाग लिया। मैदान में खिलाड़ियों, दर्शकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने आयोजन को उत्साहपूर्ण बना दिया।
रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया 👇🏼👇🏼
शुभारंभ समारोह में सांसद राधेश्याम राठिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण खेल प्रतिभाओ को सामने लाने के लिए अवसर दिया है उसके बहुत धन्यवाद आगे कहा कि खेल युवाओं के व्यक्तित्व, अनुशासन और आत्मविश्वास को आकार देते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाएँ किसी भी बड़े मंच पर चमकने की क्षमता रखती हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को अपने जिले, प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित करने का आह्वान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सांसद के प्रेरक उद्बोधन ने मैदान में मौजूद खिलाड़ियों में नया उत्साह भर दिया।
रायगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष शिखा रविंद्र गभेल 👇🏼👇🏼
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अरुणधर दीवान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेश पंडा, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र ठाकुर,जिला पंचायत अध्यक्ष शिखा रविंद्र गभेल, जिला पंचायत सदस्य मुरली राठिया, जिला पंचायत सदस्य रमेश बेहरा, जनपद अध्यक्ष सहनू पैंकरा, जागेश सिदार , विजय डनसेना सहित अनेक जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रशासनिक स्तर पर घरघोड़ा एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी, जनपद पंचायत सीईओ विनय चौधरी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी आयोजन में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते दिखाई दिए।

आगामी दिनों में जिलेभर के विजेता खिलाड़ियों के चयन के बाद उन्हें राज्य स्तरीय सांसद खेल महोत्सव में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।जिला स्तरीय यह आयोजन खेल प्रतिभाओं को नई दिशा देने के साथ-साथ ग्रामीण खेल संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक कदम साबित हो रहा है।












