

डेस्क खबर खुलेआम



घरघोड़ा डायल 112 को इवेंट मिला कि प्रसव पीड़ा से महिला तड़फ रही है। इवेंट मिलते ही डायल 112 तत्काल मौके पर पहुंचकर गर्भवती महिला को 112 मे रखने के बाद पीड़ा बढ़ गई. डायल 112 ने मौके कि नजाकत को भापते हुए सूझबूझ का परिचय देते हुए पड़ोस कि अन्य महिला के सहयोग से गाडी मे डिलवरी कराया। डिलवरी पश्चात् जच्चा बच्चा दोनों को हॉस्पिटल मे भर्ती कर दिया गया है जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है।

बच्चे को जन्म देने वाली माता का नाम कमला पति मालिक राम उरांव उम्र 33 घरघोड़ा उरांव पारा मे रहती है परिजनों ने डायल 112 के प्रशांसनीय कार्य के लिए आरक्षक धीरेन्द्र गोंड और चालक जनार चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

