



डेस्क खबर खुलेआम
घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत घरघोड़ी कि हॉट सीट वार्ड क्रमांक 19 में पिछले 2 बार से डनसेना परिवार पंच पद के रूप में प्रतिनिधित्व करते आ रहे है। डनसेना परिवार ने वार्ड में विकास कि इबारत लिखी है।

जिसके कारण वार्ड वासियों के आर्शीवाद से लगातार दो बार से वार्ड में पंच निर्वाचित किया है। बता दे कि विगत दो चुनाव में रितु राम डनसेना व बुकेश्वर डनसेना पंच रहते हुए घरघोड़ी पंचायत के वार्ड क्रमांक 19 ग्राम मालीडीह में अनेक विकास कार्य किये है

अपने अग्रजों के द्वारा विकास कार्य को देखते हुए उन्हीं के नक्शे कदम पर चलने के लिए गांव का बेटा धीरेन्द्र कुमार डनसेना सीढ़ी छाप से मैदान में है
पंच पद के उम्मीदवार ने धीरेन्द्र डनसेना ने वार्ड के देव तुल्य मतदाताओ से अपील कि है कि आने वाले 23 फरवरी को अपने बेटा को सीढ़ी छाप में मतदान करके प्रचंड मतों से जिताये।

धीरेन्द्र डनसेना अभी तक अपने कुशल ब्यवहार और पूर्व में. किये गये विकास कार्यों कि बदौलत अन्य विरोधियो से आगे दिखाई दे रहे है।



