deak khabar khuleaam
हीरालाल राठिया लैलूंगा
धरमजयगढ़ : भारत सरकार की योजनाओं से आम नागरिकों एवं ग्रामीणों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिये लिपती पहुँच कर लोगों को निरंतर जागरूक कर महत्पूर्ण योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है इसी क्रम में अब तक तिथिवार जिले के ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के बीच काफ़ी उत्साह देखा गया जिसमे दिनांक 28 / 12 / 23 को जिले विकासखंड धरमजयगढ़ के लिपती में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
संकल्प विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम गोलाबुडा़,लिपती में शामिल हुए भाजपा विधायक प्रत्याशी हरीशचंद्र राठिया जी,साथ में भाजपा कार्यकर्ताओ, शिक्षा विभाग, जनपद विभाग, स्वास्थ विभाग एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम में विधायक प्रत्याशी हरीशचंद्र राठिया जी शामिल होकर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के योजनाओं को गांव गांव में शिविर के द्वारा बता रहे हैं। शिविर में सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहते हैं शिविर के माध्यम से किसानों को बिहान के महिलाओं को जिसे किसी प्रकार दिक्कत हो रहा है उसे बताया जा रहा है। शिविर में स्वस्थ विभाग भी उपस्थित रहते हैं। स्वास्थ विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, स्वस्थ के सुविधा में जानकारी दिया जा रहा है।