



खबर खुलेआम
पूरे स्टॉफ को नोटिस, नपेंगे दोनों हेडमास्टर
घरघोड़ा। गत दिवस जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़, जिला मिशन समन्वयक रायगढ़, सहायक कार्यक्रम समन्वय रायगढ़ और विकासखंड शिक्षा अधिकारी घरघोड़ा का संयुक्त निरीक्षण दल अचानक पीएम श्री विद्यालय प्राथमिक शाला फगुरम और माध्यमिक शाला फगुरम में पहुंच गया, जहां भारी अव्यवस्था देखकर डीईओ राव भड़क उठे और दोनों प्रधान पाठकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का निर्देश दे दिए हैं।

क्या कहते हैं घरघोड़ा बीईओ –
डीईओ सर और डीएमसी सर के नेतृत्व में संयुक्त निरीक्षण दल कल ग्राम फगुरम पहुंचा जहां प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला में गंभीर अव्यवस्था पाई गई। विद्यालय में मौजूद दस्तावेजों को जब्त कर जांच की कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा कार्यालय भेजा गया है। वित्तीय अनियमितता किए जाने के भी प्रमाण मिले हैं। दोनों विद्यालयों के पूरे स्टाफ और सीएसी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। दोनों प्रधान पाठकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
संतोष सिंह, विकास खंड शिक्षा अधिकारी घरघोड़ा*


