डेस्क खबर खुलेआम
रायगढ़ -साइबर ठग ने पुलिस अफसर बनकर रायगढ़ के एक स्टूडेंट को कॉल कर वीडियो डाटा इंटरनेट से डिलीट करने के नाम पर धमकाते हुए पैसों की मांग की…जिसकी रिकॉर्डिंग स्टूडेंट ने रायगढ़ पुलिस को दी, कॉल में ठग ने स्टूडेंट को हर तरीके से डराने धमकाने का प्रयास किया ताकि वह उनके जाल में फंसकर रुपए ट्रांसफर कर दे,लेकिन स्टूडेंट ने समझदारी दिखाई और कॉलर को रुपए ट्रांसफर नहीं किए और इसकी जानकारी रायगढ़ पुलिस को दी।
यह है मामला – दरअसल रायगढ़ के एक स्टूडेंट के पास एक कॉल आया गया,कॉलर ने खुद को साइबर एसपी पंकज यादव बताया और स्टूडेंट से प्रशासनिक कार्रवाई करने के नाम पर डराया धमकाया गया। स्टूडेंट से वीडियो डाटा डिलीट करवाने के लिए रुपए की डिमांड की गई, स्टूडेंट से कहा गया कि इंटरनेट पर उसके विडियो डाटा को डिलीट करने के लिए उसे 10लाख रुपए फाइन भरना पड़ेगा,यदि उसने अभी 7500 रुपए ट्रांसफर कर चालान कटवाया तो 7500 रुपए में ही काम हो जाएगा जिसमें से 500रुपए चालान काटने के बाद 7000 रुपए उसके अकाउंट में वापस आ जाएंगे,ऐसा करने के लिए ठग ने हर तरीके से स्टूडेंट पर तत्काल गूगल पे करने मांग की। लेकिन स्टूडेंट ने यह कहकर कॉलर को मना कर दिया कि उसके अकाउंट में इतने रुपए नहीं हैं और रुपए ट्रांसफर नहीं किए।