



खबर खुलेआम
निरंजन गुप्ता पूंजीपथरा
पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के बंजारी मंदिर के पास अज्ञात वाहन कि चपेट मे आने से बाइक सवार मजदूर कि मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार निकोदिन एक्का ग्राम सुरजुला घाघरा थाना तपकरा जिला जशपुर जो सिंघल प्लांट मे काम करता था आज दोपहर लगभग 1 बजे के आसपास बाइक CG 13 AD 0619 से वापस अपने घर जा रहा था उसी समय बंजारी मंदिर के आगे ब्रेकर के पास अज्ञात वाहन ने बुरी तरह से ठोंक दिया जिससे बाईक सवार निकोदिन एक्का बुरी तरह से घायल हो गया था।

घटना के बाद घटना करीत अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया । सड़क हादसे मे निकोदिन एक्का को गंभीर चोट लगी थी।

राहगीरों कि मदद से तत्काल डायल 112 ने घायल को किरोड़ीमल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया । हॉस्पिटल मे घायल के साथ मौजूद परिचितों से फोन पर बात करने पर बताया गया कि इलाज के दौरान निकोदिन एक्का कि मौत हो गई है। शव को मरचूरी मे रखा गया कल सुबह पुलिस रिपोर्ट के पोस्टमार्टम कि प्रक्रिया कि जाएगी।


