उधारी के पैसे मांगने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला , आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

घरघोड़ा 4 / घरघोड़ा थाना क्षेत्र मे अप्रैल 3 अप्रैल को उस वक्त हुई जब वार्ड क्रमांक 2 घरघोड़ा निवासी रघुनाथ हलवाई उर्फ राजा अपने दोस्त हुकेश्वर बहिदार उर्फ रिंकु के साथ ग्राम बहिरकेला निवासी विजित सिंह राजपूत उर्फ गोलू के घर उधारी की रकम मांगने पहुंचा था।रिपोर्ट के अनुसार, बातचीत के दौरान विजित सिंह ने पहले गाली-गलौच की और फिर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने घर के भीतर से एक धारदार चाकू निकाल लाया। आरोपी ने रघुनाथ के पेट पर वार करने की कोशिश की लेकिन रघुनाथ ने हाथ से बचाव किया जिससे उसके अंगूठे पर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। इसके बाद हुए दूसरे हमले में पेट और बाएं गाल में चोट आया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद दोस्त रिंकु ने बीच-बचाव कर रघुनाथ को वहां से सुरक्षित निकाला। घायल अवस्था में थाना पहुंचकर रघुनाथ ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 73/2025 अंतर्गत धारा 296, 351(2), 115(2), 118(1) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया। पुलिस विवेचना के दौरान गवाहों के बयान और तथ्यों के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 109(2) बीएनएस भी जोड़ी गई। थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में आरोपी विजित सिंह ठाकुर उर्फ गोलू, 34 साल निवासी बहिरकेला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपराध करना स्वीकारते हुए घटना में प्रयुक्त चाकू को भी पुलिस के समक्ष पेश किया, जिसे गवाहों की उपस्थिति में जब्त किया गया। पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment