रेलवे ट्रैक में मिली अज्ञात ब्यक्ति कि लाश, पुलिस जांच में जुटी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के गेरसा गांव के पास रेलवे टै्रक पर एक अज्ञात ब्यक्ति कि लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवक की मौत बिजली करेंट से होने कि आशंका जताई जा रही है । मिली जानकारी अनुसार धरमजयगढ़ रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष का शव मिला है, शव के पास से बिजली तार काटने का कटर मिला है जिसके हाथ पैर और शर्ट में जले का निशान दिखाई दे रहा है। शव को सुरक्षित धरमजयगढ़ अस्पताल में रखा गया है। लाश के पास तार काटने का कटर मिलने से ऐसा लगा रहा है कि व्यक्ति रेलवे लाईन का बिजली तार काटने के लिए खम्भा में चढ़ा होगा और करेंट लगने से उसकी मौत हो गई होगी ? धरमजयगढ़ पुलिस मृतक कि शिनाख्त सहित जाँच कार्यवाही में जुट गई है।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment