
डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता
बगीचा / दिनांक 30/7/25 को दोपहर करीब 2.00 बजे ग्रामवासियों से सूचना मिला की थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बगडोल पुलिया के नीचे एक अज्ञात मृतिका का शव सड़ी गली अवस्था में पड़ा हुआ है, सूचना पर तत्काल थाना बगीचा पुलिस के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर, मृतिका की शिनाख्त कराने पर मृतक कि पहचान थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम की नाबालिग कोरवा बालिका के रूप में उसके परिजनों द्वारा आकर किया गया। पूर्व में ही जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मृतिका के सहेली के द्वारा थाना बगीचा में किया गया था ,जिसमे प्रार्थिया ने मृतिका को घटना दिनांक 24/07/25 को रात्रि में संदेही विवेक जायसवाल के साथ उसकी मैरून कलर की स्कूटी में बैठकर जाना बताई थी, जिस पर मामला नाबालिग कोरवा लड़की से संबंधित होने से थाना बगीचा में मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए,अपराध क्रमांक 158/25 धारा 137(२) बीएनएस कायम किया गया । पुलिस के द्वारा मामले में घटनास्थल का निरीक्षण, fsl के वैज्ञानिक अधिकारी की उपस्तिथि में कराया गया । जहा घटनास्थल पर मैरून रंग की स्कूटी के टूटे टुकड़े पाए गए । आरोपी विवेक जायसवाल के घर पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देने पर ज्ञात हुआ कि घटना दिनांक को विवेक जायसवाल की स्कूटी बगड़ोल पुलिया के पास एक्सीडेंट हो गई थी जिसमे उसे भी सिर में चोट लगा था । मृतिका के सिर , छाती में चोट का निशान था जिसे fsl तथा डॉक्टरों की टीम से पोस्मोर्टम कराया गया है । पुलिस के द्वारा मृतिका का पोस्ट मार्डम कराया गया है, मामले में पुलिस की जांच जारी है, पी एम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।