गायत्री मंदिर के पास मिला मलबे के ढेर मे मिला दो लाश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र से बड़ी दर्दनाक खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमे गायत्री मंदिर के पास दो महिलाओं का शव मिला है

निर्माणअधीन मकान के बगल में मालवा के नीचे दबा मिला है

प्रथम दृस्टिया पुलिस के अनुसार धारदार हथियार से दोनों हत्या की गई है

रायगढ़ पुलिस अधीक्षक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचे

एक महिला का नाम उर्मिला सिदार बताया जा रहा है और दूसरे का नाम पुष्पा बताया जा रहा है।

पुलिस हत्या के एंगल से जाँच मे जुट गई है

पुसौर में डबल मर्डर माँ बेटी की कर दी गई है हत्या हत्या कर शव को घर के पास ही फेंका गया है पुसौर नगर पंचायत वार्ड नंबर 8 गायत्री मंदिर के पास की घटना बताई जा रही है पुसौर पुलिस मौके पर कर रही मामले की जाँच मे जुट गई है राइगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल भी घटना स्थल पर पहुंच गये है

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment