



डेस्क खबर खुलेआम
स्वस्थ जीवन के लिए साईकिलिंग को बनाये जीवन का हिस्सा – सालिक साय जिपं अध्यक्ष
कांसाबेल / डीएवी प्रबंधन समिति दिल्ली के तत्वाधान में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कांसाबेल की ओर से फिट इंडिया मिशन के तहत संडे ऑन साइकिल रैली का आयोजन किया गया । आयोजन के मुख्य अतिथि जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने साइकिल रैली हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया ।

स्कूल के सभी बच्चे अभिभावक तथा स्कूल के शिक्षकगण एवं समस्त स्टाफ पांच किमी लंबी साइकिल रैली डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कांसाबेल से शुरू होकर मधुबन जंगल होते हुए टागरगांव रोड में कृष्णानगर तक गए और वहां से यू टर्न लेकर वापस डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कांसाबेल पहुँचे ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सालिक साय ने कहा कि फिटनेस केवल एक शब्द नहीं है बल्कि यह एक स्वस्थ और समृद्ध जीवन का आधार स्तंभ होता है। विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ विकसित जशपुर बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ रहना होगा तथा आज के आधुनिक दौर में मनुष्य को अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए खेलकूद गतिविधियों में भाग लेने की जरूरत है। इन खेलकूद गतिविधियों के साथ-साथ प्रत्येक मनुष्य को योगा, साइक्लिंग और नियमित रूप से सैर को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण ने समाज को फिट रहने के लिए जन जागरण अभियान को शुरू करके एक सराहनीय कार्य किया है।
कार्यक्रम के अंत में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कांसाबेल के प्राचार्य पिजूस चटर्जी ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों अभिभावकों कांसाबेल पुलिस, यातायात विभाग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सालिक साय के साथ बैजनाथ गोयल एवं कांसाबेल के उपसरपंच अमित जिंदल उपस्थित थे । साइकिल रैली कार्यक्रम में स्कूल शिक्षक गण में घनश्याम यादव मोहन कुमार बेहेरा सरोज कुमार मृदुली, अविनाश पंडा शोभा मैडम एवं स्कूल के समस्त नॉन टीचिंग स्टाफ शामिल रहे।


