आस्था – डेस्क खबर खुलेआम ( नरेश राठिया )
तमनार /वैष्णवपुरम महिमानगर ग्राम हमीरपुर-टपरिया छत्तीसगढ़- उड़ीसा के 105 गांव द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय विश्वशांति ब्रम्हयज्ञ महिमा बाल्यलीला 18 वां वर्ष 3 फरवरी को नवनिर्मित धुनि मन्दिर में कुम्भभराई में सैकड़ो लोग अपनी इच्छा अनुसार धन, जेवरात, अष्टधातु, अनाज व अन्य सामग्रियां मंदिर के ऊपरी हिस्से पर दान स्वरूप रखा गया।
4 फरवरी को ब्रह्म मुहूर्त में दर्शन, आठ भजन, घृताहुति, बालक भजन, सत्संग व प्रवचन किया गया। 5 फरवरी को ब्रह्म मुहूर्त में यज्ञ, सत्संग,प्रवचन, यज्ञ पूर्णाहुति एवं सामूहिक प्रसाद वितरण किया जाएगा।
ब्रह्मवधूत श्री बीरेंद्र कुमार बाबा व उनके शिष्यों के द्वारा समाज को प्रकृतिवादी विचारधारा अपनाने और चोरी, हत्या, मिथ्या, मांसाहारी, नशे जैसी कुरीतियों से दूर होने का संदेश प्रवचन के माध्यम से दिया जा रहा है। ब्रम्हावधूत वीरेंद्र कुमार बाबा जी के सन्देश प्रत्येक व्यक्ति चोरी दारी हत्या मिथ्या से दूर रहकर शराब मांसाहार से परहेज करने का संकल्प लेते विश्व में सत्य अहिंसा भाईचारा के साथ सुख शांति समृद्धि हो।
विश्वजन ब्रम्हावधूत वीरेंद्र कुमार बाबा जी,चितरंजन बाबा,उधवचरन बाबा,तुलाराम बाबा,वरुण बाबा,अमृत बाबा,छायाकांत बाबा,देवानन्द बाबा एवं सैकड़ो साधु संतों द्वारा सत्संग प्रवचन निर्बिघ्न हवन पूजन की जा रही है
कार्यक्रम के आयोजन में आयोजक समिति के अध्यक्ष के रूप में सुरेंद्र सिदार,महिला विंग अध्यक्ष जानकी राठिया, सक्रिय सदस्य विजय शंकर पटनायक, आशीष मिश्रा उप सरपंच, बाबूलाल गुप्ता, देवनारायण साहू, समिति सचिव सत्यनारायण गुप्ता, भागीरथी गुप्ता, सुरेश भोय, नरसिंह प्रधान वह समस्त ग्राम वासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।