---Advertisement---

कोनपारा धान खरीदी में 6.55 करोड़ की गड़बड़ी ….फड़ प्रभारी गिरफ्तार, 5 आरोपी फरार

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1632756

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर

जशपुर। धान खरीदी व्यवस्था में एक बड़े आर्थिक घोटाले का खुलासा हुआ है। थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत धान खरीदी उप केंद्र कोनपारा, तुमला में खरीफ वर्ष 2024-25 के दौरान 6 करोड़ 55 लाख 26 हजार 979 रुपये की अनियमितता पाए जाने पर जशपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक), जशपुर के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर की गई है।

Screenshot 2026 01 07 14 37 39 92 3a637037d35f95c5dbcdcc75e697ce91

पुलिस के अनुसार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित, कोनपारा (पंजीयन क्रमांक 128) के धान खरीदी उप केंद्र में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मिलीभगत कर शासन को करोड़ों की आर्थिक क्षति पहुंचाई गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि केंद्र के कंप्यूटर रिकॉर्ड के अनुसार कुल 1,61,250 क्विंटल धान की खरीदी दर्शाई गई थी, जबकि मिलों एवं संग्रहण केंद्रों को केवल 1,40,663.12 क्विंटल धान ही परिदान किया गया। इस प्रकार 20,586.88 क्विंटल धान की भारी कमी पाई गई।संयुक्त जांच दल द्वारा कराए गए भौतिक सत्यापन में भी मौके पर धान उपलब्ध नहीं मिला। कमी पाए गए धान की कीमत प्रति क्विंटल 3100 रुपये के हिसाब से 6 करोड़ 38 लाख 19 हजार 328 रुपये आंकी गई। इसके अतिरिक्त धान पैकिंग में प्रयुक्त 4,898 नग बारदाने (नए व पुराने) की कीमत 17 लाख 07 हजार 651 रुपये बताई गई। दोनों को मिलाकर शासन को कुल 6.55 करोड़ रुपये से अधिक की क्षति का अंदेशा है।

इस मामले में पुलिस ने खरीदी केंद्र के प्राधिकृत अधिकारी भुनेश्वर यादव, समिति प्रबंधक जयप्रकाश साहू, फड़ प्रभारी शिशुपाल यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र साय, सहायक फड़ प्रभारी अविनाश अवस्थी एवं उप सहायक फड़ प्रभारी चंद्र कुमार यादव के विरुद्ध बीएनएस की धारा 318(4), 320, 336, 338 व 61 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की है।विवेचना के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फड़ प्रभारी शिशुपाल यादव (उम्र 39 वर्ष), निवासी ग्राम झारमुंडा, थाना तुमला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है और पुलिस का कहना है कि उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment