बजरमुड़ा कि तर्ज पर करोड़ों की फर्जीवाड़े की कोशिश नाकाम , अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोज़र

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2025 08 30 16 11 54 94 3a637037d35f95c5dbcdcc75e697ce91

खबर खुलेआम

धरमजयगढ़।तमनार के बजरमुड़ा प्रकरण की तर्ज पर अब धरमजयगढ़ में भी अवैध शेड निर्माण का खेल सामने आया है। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के प्रस्तावित बायपास मार्ग पर भू-माफियाओं और कुछ कृषकों ने शासन को लम्बी चपत लगाने की नीयत से कृषि भूमि पर अवैध शेड निर्माण शुरू कर दिया था। ज्ञात हो कि इन शेडों का निर्माण न तो किसी सक्षम प्राधिकारी से अनुमति लेकर किया गया था और न ही भूमि का डायवर्सन कराया गया था। पूरा निर्माण सिर्फ़ और सिर्फ़ अधिक मुआवजा हड़पने की लालसा में किया गया था।

धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी (रा.) प्रवीण भगत और तहसीलदार हितेश कुमार साहू ने अवैध निर्माणकर्ताओं को तीन बार नोटिस जारी किया था। अंतिम नोटिस मे स्वयं से शेड हटाने का अल्टीमेटम दिया गया।लेकिन नोटिस मिलने के बाद भी जब अवैध शेड नहीं हटाए गए, तब प्रशासन ने सख़्त कदम उठाते हुए कार्रवाई का रास्ता चुना।

आज सुबह राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुँची। देखते ही देखते बुलडोज़र ने अवैध शेडो को जमींदोज़ कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में संदेश गया है कि शासन को धोखा देने वालों पर अब सख़्ती से नकेल कसी जाएगी।जांच में हुआ बड़ा खुलासाजाँच में सामने आया कि इन शेडों में न तो कोई पहुँच मार्ग था, न बिजली-पानी की सुविधा, न ही पशुपालन या उत्पादन कार्य। शेड केवल कागज़ों में उपयोगी दिखाने और मुआवजा बढ़वाने की मंशा से बनाए गए थे। यह पूरा मामला बजरमुड़ा की तर्ज पर करोड़ों की फर्जीवाड़ा कोशिश साबित हुआ।

स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह छ.ग. भू-राजस्व संहिता की धारा 172 का उल्लंघन है। कृषि भूमि पर बिना डायवर्सन कराए और बिना अनुमति निर्माण पूर्णतः अवैध है।शासन को आर्थिक क्षति पहुँचाने की कोशिश नाकाम

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment