---Advertisement---

क्रिकेट उत्सव का आग़ाज़ – OP जिंदल स्मृति ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1743539

खबर खुलेआम

घरघोड़ा।जिंदल फाउंडेशन, जेपीएल तमनार के प्रायोजन तथा ऑल स्टार क्रिकेट क्लब घरघोड़ा के तत्वावधान में 42वां ओ.पी. जिंदल स्मृति ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा 2025-26 का भव्य एवं गरिमामय शुभारंभ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधेश्याम राठिया, सांसद रायगढ़, अध्यक्षता ऋषिकेश शर्मा, प्रमुख सीएसआर जेपीएल तमनार ने की।शुभारंभ समारोह में शिव शर्मा (अध्यक्ष कांग्रेस घरघोड़ा मंडल), मनोज विश्वाल (अध्यक्ष ऑल स्टार क्रिकेट क्लब), शिशु सिन्हा (अध्यक्ष आयोजन समिति), विजय डनसेना, संतोष पाण्डेय, किशोर पटनायक (उपाध्यक्ष), आशिष शर्मा (कोषाध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ-रायगढ़) सहित वरिष्ठ खिलाड़ी, विभिन्न राज्यों से आई टीमें एवं बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

42 वर्षों की परंपरा, खेल जुनून की मिसाल

छत्तीसगढ़, ओडिशा एवं झारखंड की 08 सशक्त टीमें इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को बहुप्रतीक्षित डगआउट (प्लेयर शेल्टर) एवं ओ.पी. जिंदल क्रिकेट एकेडमी की सौगात प्रदान की गई, जिससे खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला।वक्ताओं ने सराहा आयोजनआयोजन समिति के अध्यक्ष श्री शिशु सिन्हा ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता को ऐतिहासिक और जिंदल फाउंडेशन के योगदान को अनुकरणीय बताया।अध्यक्षीय उद्बोधन में ऋषिकेश शर्मा ने इस प्रतियोगिता को राज्य की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिताओं में से एक बताते हुए कहा कि 42वां आयोजन घरघोड़ा वासियों के खेल प्रेम, जुनून और जज्बे का जीवंत प्रमाण है।

1743125

मुख्य अतिथि श्री राधेश्याम राठिया ने कहा कि ओ.पी. जिंदल स्मृति ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का 42वां आयोजन अपने आप में गौरव का विषय है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की पिच और शानदार मैदान उपलब्ध कराकर जिंदल फाउंडेशन ने क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को बेहतरीन मंच दिया है।

उद्घाटन मैच में ओ.पी. जिंदल क्रिकेट एकेडमी की जीत

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच ओ.पी. जिंदल क्रिकेट एकेडमी बनाम एनटीपीसी तिलाईपाली के बीच खेला गया। टॉस जीतकर तिलाईपाली ने पहले गेंदबाज़ी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओ.पी. जिंदल क्रिकेट एकेडमी ने 30 ओवर में 6 विकेट पर 259 रन बनाए। सरोज सेनापति (40 रन) और हासिम की धमाकेदार 59 रनों की पारी (33 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एनटीपीसी तिलाईपाली की टीम 186 रन ही बना सकी। अभिनव ने 59 एवं मनीष ने 20 रनों का योगदान दिया।हासिम को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

सफल आयोजन, खेलप्रेमियों का उत्साह

मैच में अंपायरिंग ओडिशा के अनुभवी प्रज्ज्वल पटेल एवं अनिरुद्ध केंवट ने की, जबकि स्कोरिंग खिलेश भारद्वाज, केशु सिदार, वेदांत यादव एवं अनमोल भारती ने निभाई। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन श्री संतोष पाण्डेय ने किया।आयोजन समिति एवं ऑल स्टार क्रिकेट क्लब ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे प्रतियोगिता के दौरान अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें, ताकि यह ऐतिहासिक आयोजन और भी यादगार बन सके।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment