जशपुर – जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के बूढ़ाडांड गांव में मवेशी तस्करों का पिकअप वाहन पलट जाने से 7 मवेशियों की मौत हो गई. वहीं 3 मवेशी घायल हैं. इस हादसे में 3 तस्कर भी घायल हो गए हैं.ग्रामीणों ने इन तस्करों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. बगीचा पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. तस्करी करने वाले आरोपी अपने वाहन में क्षमता से अधिक मवेशियों को भरकर झारखंड ले जा रहे थे. इस बीच तेज रफ्तार के कारण पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.पत्थलगांव थाना क्षेत्र से सटे रायगढ़ जिले के चरखा पारा में हर सोमवार को मवेशी बाजार लगता है जहां से मवेशियों को खरीद कर झारखंड के बूचड़खानों में मवेशियों को ले जाया जाता है। मवेशी तस्करी के लिए तस्कर सभी थाना क्षेत्र में से पार होकर बेखौफ गुजरते हैं जिनकी नेटवर्क इतना तगड़ा है कि मवेशी तस्कर हर सप्ताह सैकड़ो मवेशियों को बूचड़खाने ले जाते हैं विगत दिनों भी पत्थलगांव थाना क्षेत्र में भी मवेशी चोरी कर बूचड़खाने भेजे जाने का मामला खुला था जिसमें दो मवेशी तस्करों को पकड़ा गया था साथ ही कई अन्य मवेशी तस्कर फरार बताए जा रहे हैं ।आखिर इन मवेशी तस्करों पर कब कार्यवाही होती है देखने वाली बातें होंगी ? सूत्रो से मिली जानकारी में बताया जाता है कि मवेशी तस्करी के तस्करों के साथ मीडिया के लोग और साथ अन्य व्यक्ति भी शामिल बताए जाते हैं देखना यह है की जिले में गो तस्करी को ले के जिला प्रशासन क्या कदम उठाती है!!!
जिले में गो तस्करी आम बात , तस्करों का बुलंद हौसले से स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर उठ रहे सवाल !
Published on: