

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर
जशपुर। जिले के लोरो घाट क्षेत्र में हाइवे पेट्रोलिंग वाहन के चालक आरक्षक द्वारा गंभीर हादसा करने का मामला सामने आया है। नशे की हालत में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए आरक्षक विकास टोप्पो ने एक स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते पीड़ित हिलारियूस एक्का का दाहिना पैर घुटने के पास से कटकर अलग हो गया। घटना की पुष्टि होते ही पुलिस ने आरोपी आरक्षक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना 15 नवंबर 2025 की है। पीड़ित के परिजन कल्याण केरकेट्टा ने थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शाम करीब 6:30 बजे लोरो बाजार से लौटते वक्त कमरेगा पुलिया के पास अर्टिगा वाहन क्रमांक CG03-8574 ने उनके पिता को जोरदार टक्कर मारी। घायल को जशपुर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से गंभीर अवस्था में अंबिकापुर रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मामले में बीएनएस की धारा 281 व 128(a) के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना में यह स्पष्ट हुआ कि दुर्घटना के समय शासकीय हाइवे पेट्रोलिंग वाहन आरक्षक विकास टोप्पो ही चला रहा था। शराब सेवन की आशंका पर मेडिकल जाँच कराई गई और आरोपी को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी गई। दुर्घटना में प्रयुक्त वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने आरोपी आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उसे केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। साथ ही उसके विरुद्ध विभागीय जांच भी प्रारंभ की जाएगी।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है। ड्यूटी के दौरान दुर्घटना कारित करने वाले आरोपी आरक्षक पर FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की सभी कार्यवाही नियमों के अनुसार की जाएगी।”











