डेस्क खबर खुलेआम
सोमदेव मिश्रा की सरल छवि बनी ताकत, नगर में बढ़ रहा समर्थन
घरघोड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सोमदेव मिश्रा का चुनावी अभियान जोर पकड़ चुका है। “ईमानदार को चुनें” के नारे के साथ वे मतदाताओं के बीच मजबूत पहचान बना रहे हैं। उनकी सादगी और सरल व्यवहार ने उन्हें जनता के करीब ला दिया है, जिससे वार्डों में कांग्रेस का जनाधार बढ़ता दिख रहा है। पहले जहां मुकाबला बीजेपी और निर्दलीय के बीच सिमटता दिख रहा था, अब कांग्रेस ने भी दमदार उपस्थिति दर्ज करा दी है।
विरोधियो के लिए बढ़ी मुश्किलें
शुरुआती दौर में जहां बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी मुकाबले में आगे नजर आ रहे थे, अब समीकरण बदलते दिख रहे हैं। कांग्रेस का प्रचार अभियान नगर की हर गली-मोहल्ले तक पहुंच चुका है, जिससे बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवारों की राह मुश्किल होती जा रही है। कांग्रेस के प्रति जनता में गंभीरता बढ़ रही है, और खासकर शिक्षित मतदाताओं में सोमदेव मिश्रा की स्वच्छ छवि की सराहना हो रही है।
सोमदेव मिश्रा की विनम्रता बनी ताकत
जनसंपर्क अभियान में सोमदेव मिश्रा खुद द्वार-द्वार जाकर जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं, जिससे मतदाताओं के साथ उनका सीधा जुड़ाव हो रहा है। वे लोगों से एक ईमानदार सेवक के रूप में अवसर मांग रहे हैं, और यही रणनीति कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। पहले जहां कांग्रेस को संघर्ष करना पड़ रहा था, अब वह बीजेपी और निर्दलीय को टक्कर देने की स्थिति में आ गई है।
क्या कांग्रेस समर्थन को वोटों में बदल पाएगी
नगर में डोर-टू-डोर प्रचार और रणनीतिक चालों से चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की बढ़ती पकड़ से उनके लिए राह आसान नहीं रह गई है। हालांकि, अभी मतदान में समय बचा है और राजनीतिक हवा किसी भी दिशा में रुख बदल सकती है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या कांग्रेस अपने समर्थन को वोटों में तब्दील कर पाएगी, या फिर मुकाबले में नया मोड़ आएगा