



खबर खुलेआम
समय सीमा में कार्य पूर्ण करें – कलेक्टर
घरघोड़ा में राजस्व अमले की समीक्षा बैठक

घरघोड़ा।आज 16 सितम्बर 2025 को घरघोड़ा सभागार भवन में कलेक्टर रायगढ़ मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता तथा एसडीएम घरघोड़ा दुर्गा प्रसाद अधिकारी (IAS) की उपस्थिति में राजस्व विभाग के मैदानी अमले की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में घरघोड़ा अनुविभाग के घरघोड़ा और तमनार के तहसीलदार नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई – पटवारी की मुख्यालय में उपस्थिति फार्मर रजिस्ट्री शासकीय भूमि अतिक्रमण डीसीएस खरीफ सर्वे भू अर्जन एवं रिकॉर्ड दुरुस्ती कोटवारी भूमि भूमि बंटवारा, नामांतरण व सीमांकन प्रतिवेदन एवं नक्शा बटांकन आधार सीडिंग मिसल से रकबा मिलान आर.बी.सी. प्रतिवेदन पर जानकारी ली गई।
कलेक्टर चतुर्वेदी ने बैठक मे मैदानी अमले को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं, ताकि किसानों व आम नागरिकों से जुड़े मामलों का त्वरित निराकरण हो सके।


