

डेस्क खबर खुलेआम
लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टुरटुरा में मंगलवार रात एक बुजुर्ग के आत्महत्या करने की घटना सामने आई , जिसमे 50 वर्षीय कार्तिकेश्वर नागेसिया ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।परिजनों के अनुसार, रात करीब 8 बजे खाना खाने के बाद सभी सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक एक आवाज सुनाई दी। मृतक की पत्नी भुलोबाई जब कमरे से बाहर आई तो उन्होंने कार्तिकेश्वर को घर के आंगन के परछी के बांस के बल्ली से लटका पाया। तत्काल परिजनों और आस-पास के लोगों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंकर जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल आत्महत्या के कारण अज्ञात है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।












