

खबर खुलेआम
संलग्नकर्ता राजू यादव धरमजयगढ़ से
धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसा, जहां पर खुशहाल परिवार की शाम को मातम में बदल दिया। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पिकअप और इको वाहन की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि उसके तीन मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कमोसिंनडांड निवासी सुनीता भगत ने धरमजयगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके पति पौलाराम भगत (33) अपने तीन बच्चों -अर्पण भगत, अरूणा भगत और अंशु भगत के साथ इको वाहन से साप्ताहिक बाजार करने धरमजयगढ़ गए थे। मिली जानकारी अनुसार घटनाक्रम बाजार से लौटते समय शाम करीब 7:30 बजे का बताया जा रहा है।
धरमजयगढ कापू मुख्य मार्ग के मिरीगुड़ा यात्री प्रतीक्षालय के पास उनकी इको वाहन की सामने से आ रही एक पिकअप वाहन से भीषण टक्कर हो गई। और वहीं दुर्घटना की सूचना फोन के माध्यम से मिलने पर जब सुनीता भगत मौके पर पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त थे। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों और उनके पिता को तत्काल सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान पौलाराम भगत ने दम तोड़ दिया जबकि तीनों बच्चे घायल अवस्था में अस्पताल में उपचाररत हैं। इस हृदयविदारक घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक की पत्नी की शिकायत पर धरमजयगढ़ पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है।
खबर खुलेआम के साथ जुड़कर पत्रकारिता के क्षेत्र में जिला और तहसील स्तर पर काम करने के इच्छुक संपर्क करें / आपके आसपास होने वाली घटनाओ कि खबरों के साथ विज्ञापन के लिए – 9893452103












