
डेस्क खबर खुलेआम
लैलूंगा क्षेत्र में आज एक और दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। रविवार की शाम 5 बजे लैलूंगा विकासखंड के मांझी आमा के पास डामर प्लांट के पास दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों मोटरसाइकिल सवार अत्यधिक तेज रफ्तार में थे और सामने से आ रहे वाहन को संभाल नहीं पाए, जिससे आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए और सवार दूर जा गिरे।हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल बचाव कार्य शुरू किया।

वही अन्य घायलों को कृषि विस्तार अधिकारी ने अपने कार से हॉस्पिटल पहुंचाया है वही मृतको कों 112 ने हॉस्पिटल पहुंचाया है हादसे में जान गंवाने वाले दो व्यक्तियों में से एक की पहचान पिंटू मुंडा पिता बुधीयार साय उम्र 19 घोघरा गांव निवासी जिला बागबाहर जशपुर के रूप में हुई है।


जबकि दूसरे मृतक की शिनाख्त समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है, और मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।लैलूंगा पुलिस आगे कि जाँच कार्यवाही में जुट गई है

घायलों में – अरमान मुंडा पिता तेजराम मुंडा उम्र 14 वर्ष शांति नगर थाना लैलूंगा जिला रायगढ़
शिव कुमार मुंडा पिता सुनील निवासी घोघरा थाना बागबाहर जिला जशपुर
मृतक – पिंटू मुंडा पिता बुधीयार साय उम्र 19 घोघरा गांव निवासी जिला बागबाहर जशपुर
सूरज यादव पिता दिनेश यादवा 22 वर्ष निवासी चौकी कोतबा बताया जा रहा है