डेस्क खबर खुलेआम
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अमलीडीह के पास दो मोटरसाइकिल कि आमने सामने भिड़ंत होने कि जानकारी मिली है जानकारी अनुसार अमलीडीह के मनहर पेट्रोल पम्प के सामने 2 मोटरसाइकिल आमने सामने भीड़ गये है , दोनों मोटरसाइकिल में 5 लोग सवार थे
जिसमे 1 कि हालत गंभीर बताई जा रही 3 को हल्की चोट आई है वही 1 कि हाँथ में फेकचर होने कि जानकारी मिल रही है प्रत्यक्ष दर्शीयो ने घटना कि सुचना डायल 112 को दी, सुचना पर 112 कि टीम तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को घरघोड़ा हॉस्पिटल लेकर पहुंच गये है,
पूर्व से घटना कि जानकारी मिलते ही स्वस्थ विभाग ने अपनी तैयारी कर ली थी जैसे ही घायलों का हॉस्पिटल लाया गया इलाज जारी है।
अमलीडीह के पास भालूमार जाने वाले तिराहे सडक के पास घटना हुई है घटना लगभग 8:30 के आसपास कि बताई जा रही है। जानकारी अनुसार घायलों में बरपाली व अमलीडीह निवासी बताये जा रहे है