---Advertisement---

कुंजेमुरा में संकुल स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता भव्य सम्पन्न

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240120 WA0115

तमनार /दुलेन्द्र पटेल 20.1.2023 केलो बनांचल आदिवासी बाहुल्य तहसील तमनार के संकुल केंद्र कुंजेमुरा में त्रिदिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा सह सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। प्राथमिक व पूर्व मा विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलो में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । प्राथमिक खण्ड से 22 प्रकार तथा माध्य खण्ड 27 प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया । समापन कार्यक्रम में संकुल क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षक भुरिश्रवा साव जी की मुख्य आतिथ्य व ग्राम पंचायत कुजेमुरा, लमदहा गारे, टिहली रामपुर के सरपंच पंच गणो की विशिष्ट आतिथ्य में पुरस्कार वितरण किया गया ।

IMG 20240120 WA0116

मानव जीवन का प्रमुख उद्देश्य व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करना है। शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक तथा नैतिक दृष्टि से पूर्ण समर्थ हो। शारीरिक विकास हर मनुष्य की प्रथम आवश्यकता है।
दौड़ कूद फेंक, खो-खो,कबड्डी खेल के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस, एकलगायन, एकल व समूह नृत्य प्रतियोगिता रखा गया।
देशभक्ति,श्री रामलला धार्मिक गीत नृत्य,छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य से मनमोहक प्रस्तुति से अतिथिगण ग्रामवासी गदगद हुए।

IMG 20240120 WA0117

तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान सराबोर रहा। कार्यक्रम अध्यक्षता उद्बोधन में संकुल प्राचार्य एस० के० पटेल ने निर्विविवाद शांतिपूर्ण खेल आयोजन हेतु सभी जनप्रतिनिधियों संकुल के शिक्षकों की सराहना करते हुए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यस से सहयोग प्रदान करने वालों का आभार व्यक्त किया गया। प्राथमिक खण्ड में चैम्पियन शाला प्राथ. शाला कुजेमुरा तथा माध्यमिक खण्ड में माध्यमिक शाला कुंजमुरा को घोषित किया गया । खेलों के आयोजन में फील्ड मार्शल एस एल नागवंशी एवं उनके सहयोगी निर्णयको की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन डॉ. राजेश कुमार नामदेव ने किया। कार्यकम को सफल बनाने में गांव के गणमान्य नागरिकों ने विशेष सहयोग प्रदान किया वहीं जे.पी.एल. फाउन्डेशन के द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया।ध्वजावरोहण कर अध्यक्ष द्वारा विजयी शालां मा शा.कुंजेमुरा को खेल ध्वज सौंपा गया एवं राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता समाप्ति की घोषण की गई ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment