डेस्कखबर खुलेआम
हिरालाल राठिया
भाजपा शासन की गुड गवर्नेंस जीरो टॉलरेंस की बात कितनी सार्थक ?
घरघोडा – नगर में घरघोडा से रायगढ रोड में प्रेम नगर से चुहकीमार के पावर ग्रिड स्टेशन तक डामरीकरण किया ज राह है वही घरघोड़ा तमनार चौक के पास हाइस्कूल से प्रेम नगर तक सड़क उखाड़ कर नई सड़क बनाई जा रही है । सड़क निर्माण में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है। नगर में पिछले कई वर्षों से सड़कें खराब हैं। सड़क निर्माण के लिए ठेका हुआ और निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है, लेकिन ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारी की अनुपस्थिति में घटिया सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
नगरवासियों ने आरोप लगाया है। कि सड़क निर्माण से पहले तैयार किए जाने वाल बेस के मानकों की अनदेखी की गई। कोरसेंट और मोटी बजरी से डामर बिछाने के बजाय रेत और बजरी की पतली परत बिछाकर उस पर सीसी सड़क बना दी गई। कच्चे बेस में मानकों की अनदेखी के साथ ही पक्की सड़क की मोटाई में भी अनियमितता बरती है।
नगरवासी नरेन्द्र पौराणिक व रमेश भांभी ने बताया कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। सड़क के बगल में नाली निर्माण किये बिना सड़क बना दिया जा रहा है जिसके कारण सड़क के अगल बगल बने घरों में पानी घुसने का डर बना हुआ है । 15 दिनों में बारिश सुरु हो जाएगी ऐसे में सड़क से सटे घर वालो को काफी दिक्कतों को समाना करना पड़ेगा , सड़क निर्माण के गुणवत्ताहीन बनाये जाने के कारण जवाबदार अधिकारी ठेकेदार मौके से नदारद रहते है निर्माण कार्य को आनन-फानन में काम पूरा करने की कोशिश हो रही है।
बहरहाल देखना होगा कि घरघोड़ा नगर में होने वाले गुणवत्ताहीन निर्माण पर भाजपा शासन के गुड गवर्नेंस जीरो टॉलरेंस की बात कितनी सार्थक होती है ।