ट्रक की ठोकर से मोपेड चालक की मौत ….. पुलिस जाँच पर जुटी

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
PicsArt 05 01 01.50.00

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता

जशपुर जिले मे पुलिस के लाख उपाय के बाद भी सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है आज फिर पत्थलगांव से जशपुर जाने वाली सडक निर्दोष के खून से लाल हो गई है। जानकारी अनुसार लुड़ेग के पास ट्रक NL 01 N1835 ने मोपेड सवार ब्यक्ति कों ठोकर दी जिससे मोपेड सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक जशपुर के तरफ से आ रही थी।

IMG 20250501 WA0048

स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि गाड़ी बहुत तेज थी ट्रक के मोपेड कों ठोकर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई घटना के बाद लोगो की भीड़ जमा हो गई है फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति कों अपने नियंत्रण मे ले लिया है मोपेड सवार मृतक की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस मृतक की शिनाख्त सहित आगे की कार्यवाही मे जुट गई है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment