
डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता
जशपुर जिले मे पुलिस के लाख उपाय के बाद भी सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है आज फिर पत्थलगांव से जशपुर जाने वाली सडक निर्दोष के खून से लाल हो गई है। जानकारी अनुसार लुड़ेग के पास ट्रक NL 01 N1835 ने मोपेड सवार ब्यक्ति कों ठोकर दी जिससे मोपेड सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक जशपुर के तरफ से आ रही थी।

स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि गाड़ी बहुत तेज थी ट्रक के मोपेड कों ठोकर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई घटना के बाद लोगो की भीड़ जमा हो गई है फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति कों अपने नियंत्रण मे ले लिया है मोपेड सवार मृतक की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस मृतक की शिनाख्त सहित आगे की कार्यवाही मे जुट गई है