---Advertisement---

जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय अनुमोदन से 379 लाख की लागत से होंगे सड़क निर्माण

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
32152

डेस्क खबर खुलेआम

14 से अधिक गांवों में सीसी रोड निर्माण को मिली मंजूरी

जशपुर। लंबे समय से ग्रामीणों की प्रतीक्षित मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय की पहल और अनुमोदन से 379 लाख की लागत से जिले के 14 से अधिक गांवों में सीसी रोड निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिल गई है।ग्रामीण अंचलों में मूलभूत सुविधाओं की कमी को देखते हुए यह निर्णय जनहित में लिया गया है। सालिक साय ने विभागीय अधिकारियों से लगातार संवाद कर ग्रामीणों की पुरानी मांग पूरी कराई। अब सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों को भी नई दिशा मिलेगी।निर्माण कार्यों की मंजूरी की खबर मिलते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों का कहना है कि इन सड़कों से गांवों का चेहरा बदलेगा और आने-जाने में आसानी होगी।

30805

जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने कहा – माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के सुशासन से प्रदेश में विकास को नई गति मिली है। ग्रामीण अंचलों का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता है। जनता की मांगों को प्राथमिकता देकर ही यह स्वीकृति दिलाई गई है। आने वाले समय में और भी विकास कार्य किए जाएंगे।”उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लगातार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत हैं और जिले की जनता को इसका लाभ मिल रहा है।

30933

जिन गांवों को मिली मंजूरी

कांसाबेल और पत्थलगांव क्षेत्र के जिन ग्रामों में सीसी रोड निर्माण स्वीकृत हुआ है, उनमें शामिल हैं – ग्राम पुसरा में सारूकछार सामुदायिक भवन से चौक तक ग्राम पुसरा 02 में मेनरोड से अजय घर तक ग्राम टांगरगाँव में खखरी झरिया उपरांव बस्ती कांसाबेल में गन्झुटोली बस्तीग्राम बटूराबहार में गांधी चौक से बस्ती पहुँच मार्गग्राम बालाझार में गांधी चौक से बस्ती पहुँच मार्गग्राम पंडरीपानी में खजरी मार्गग्राम सरईटोला में पहला पारा शेखरपुर में तुरीखार कछार में मेन रोड से गुडी घर तक महेशपुर में बैगापारा से सरना तक कुकरी चोली में मुख्यमार्ग से सुखबासु पारा तक बंधनपुर में मुख्यमार्ग से गुलाब बस्ती तक ग्राम बिलड़ेगी में सर्किल घर से सलिहा पारा तक यह सभी निर्माण कार्य छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड से स्वीकृत किए गए हैं।

22973
22975
Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment