घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम टेरम बाय पास सडक दुर्घटना में 2 लोगों के घायल होने कि जानकारी मिल रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार टेरम ढोरम बायपास सडक किनारे खड़े 2 लोगों पर डाला बाड़ी ट्रक CG 04 PD 9508 ने चढ़ गया। ग्रामीणों पर ट्रक चढ़ा देख कर ड्राइवर मौके से भाग गया। वही घटना को देख समाज सेवी व घरघोड़ा मंडी प्रबंधक ओमप्रकाश ठाकुर ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने के लिये डायल 112 को काल कर दिया है। दोनों घायलों को 112 से घरघोड़ा हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। दोनों घायल ब्यक्ति चिमटापानी ग्राम पंचायत के ग्राम कांटाझरिया के बताये जा रहे है
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।