

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर
जशपुर।जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने एवं आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जशपुर जिले के नवपदस्थ पुलिस कप्तान, डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने यातायात नियमों के सख्त पालन के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बिना किसी रियायत के कड़ी कार्रवाई की जाए।

पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी अब एक गंभीर सामाजिक खतरे का रूप ले चुकी है, जो न केवल चालक बल्कि सड़क पर चलने वाले हर नागरिक के जीवन को जोखिम में डाल रही है। उन्होंने नशे में वाहन चलाने वालों के प्रति शून्य सहनशीलता अपनाने, तेज रफ्तार वाहनों को तत्काल रोकने, मोडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने तथा बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि सड़क सुरक्षा को मजबूत किया जा सके और दुर्घटनाओं की संख्या में उल्लेखनीय कमी लाई जा सके। इसके साथ ही जशपुर पुलिस द्वारा आम नागरिकों को यातायात नियमों के महत्व के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।

इसी क्रम में दिनांक 26.01.2026 की शाम को पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस द्वारा सघन यातायात जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टंटबाजी, ओवर स्पीडिंग, मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट एवं नशे में वाहन चलाने जैसे मामलों में कुल 10 प्रकरणों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इन सभी प्रकरणों को नियमानुसार माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।कार्रवाई के अंतर्गत प्रमुख रूप से मोडिफाइड साइलेंसर वाले वाहन,तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले चालक,बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालक,नशे में वाहन चलाने वाले व्यक्ति,और मोटरसाइकिल से खतरनाक स्टंट करने वाले शामिल हैं।

इस अवसर पर पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करना केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का सबसे प्रभावी माध्यम है। उन्होंने कहा, “आपका जीवन आपके और आपके परिवार के लिए अमूल्य है। नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।”













