



खबर खुलेआम
खरसिया के सेवकराम फ्यूलस पेट्रोल पम्प के पास बड़ी वारदात हो सकती थी। पेट्रोल भराने के बाद युवक बाईक को कुछ दूर लेकर गया था कि बाईक में आग लग गई। जानकारी अनुसार युवक ने सेकेण्ड हैंड बाईक 70 हजार में चोढा चौक से ख़रीदा था।
युवक जैसे पेट्रोल पंप में एक हजार का पेट्रोल डलाकर आगे बढ़ते ही अचानक से आग लग गई। और बाईक धू धू कर जलने लगी। पेट्रोल पंप में काम करने वाले युवकों ने जलती बाइक को घसीटकर पेट्रोल पंप से दूर सड़क में लेकर गए घटना मंगलवार कि शाम 4:30 के आसपास की बताई जा रही है।


