

खबर खुलेआम
निरंजन गुप्ता घरघोड़ा / प्रदीप सोनी तमनार
रायगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है जिसमे बस और ट्रक कि जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। जानकारी अनुसार सवारी से भरी पूर्णागिरि बस रायगढ़ से कापू जा रही थी चिराईपानी के पास तेज़ रफ़्तार ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। घटना के बाद बस मे अफरा तफरी का माहौल बन गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के सामने ड्राइवर वाला हिस्सा पूरी तरह धंस गया जिसमे ड्राइवर पूरी तरफ फंस गया जिसके कारण बस ड्राइवर का पैर टूट गया, साथ ही टक्कर के कारण बस कि सामने का सीसा टूटने कि वजह और बस मे लगे झटके कि वजह से दर्जनों सवारियों को छोटे-बड़े चोटें आई हैं।
सूचना मिलते ही रायगढ़ एएसपी आकाश मरकाम और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल रवाना किया जा रहा है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में लग गई है।













