बुलेट सवार महिला टीचर की बस कि टककर से मौत, एक अन्य घायल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

जगदलपुर में सड़क हादसे मे एक महिला की मौत हो गई। शनिवार सुबह तेज रफ्तार बस ने उल्टे साइड जाकर बुलेट को टक्कर मारी । घटना में बुलेट सवार एक महिला शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 अन्य घायल है। मामला गीदम थाना क्षेत्र का है। बीजापुर नेशलन हाईवे 63 पर जावंगा में सीआरपीएफ के कैंप के पास हादसा हुआ। बताया जा रहा है मृतक महिला प्रेम लता तामो (48) दंतेवाड़ा के चितालंका की रहने वाली है और सरकारी स्कूल में टीचर है। दूसरा घायल दयानंद समर्थ (28) भी दंतेवाड़ा का ही रहने वाला है। गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की आगे जांच कार्यवाही की जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment