

डेस्क खबर खुलेआम



गणेश भोय तमता पत्थलगॉव
जशपुर जिले के तुमला थाना के ग्राम पंचायत डोंगादरहा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमे पूर्व सरपंच संघ के अध्यक्ष उत्तम सिदार की पत्नी और वर्तमान सरपंच श्रीमती प्रभावती सिदार की अज्ञात हमलावरों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई।

यह भयावह वारदात तब हुई जब वे अपने घर के आंगन में स्नान कर रही थीं। जानकारी के मुताबिक फरसाबहार ब्लॉक के डोंगादरहा की नव निर्वाचित सरपँच की हत्या कर दी गयी है । जानकारी के मुताबिक सरपँच के घर मे ही वारदात को अंजाम दिया गया है । महिला सरपँच के शरीर पर धारदार हथियार के निशान दिख रहे है ।

घटना दोपहर के 12 बजे के आसपास कि बताई जा रही है। वारदात के समय घर पर कोई नहीं होने के कारण घटना को अंजाम देकर हमलावर वहाँ से भाग निकले। उत्तम सिदार के भतीजे ने बताया कि वे घटना के बाद कोतबा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित की पुष्टि की है।


