डेक्स खबर खुलेआम पावेल अग्रवाल
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ के पास खरसिया मुख्य मार्ग में स्थित धांगर नाला में आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश देखी गई जिसके बाद लोगो द्वारा तमाम तरह की आशंकाएं जताई जा रही थी और इन्ही सब के बीच पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है।आपको बता दे की धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम संग्रह निवासी रमेश बैगा पिता समारू बैगा उम्र तकरीबन 30/35 वर्ष की है।वहीं घटना की सूचना के बाद मृतक के भाई सहित ग्रामीण स्थानीय अस्पताल में पहुंचे हुए है
मृतक के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि युवक पिछले कई वर्षो से अपना मानसिक संतुलन खो चुका था साथ ही उसके आगे पीछे सिर्फ उसका एक भाई है तथा लगभग एक हफ्ते पूर्व हो गांव से धरमजयगढ़ आया हुआ था साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है
की बीती रात हुई तेज बारिश के दौरान पुल के नीचे बारिश से बचने उसने सहारा लिया होगा जिसके बाद उसके साथ यह अनहोनी घटना हो गई।फिलहाल धरमजयगढ़ पुलिस घटना की जानकारी के बाद जांच में जुटी हुई है।