रायगढ़:- आज दोपहर लगभग 2:40 बजे ओवरब्रिज पार्क करने के बाद जूटमिल रोड़ पर जा रही चलती ऑटो में अचानक आग लग गई उपरोक्त ऑटो चालक इस बात से अनभिज्ञ होकर लगभग आग लगने की स्थिति में ही 50 मीटर तक गाड़ी चलाता रहा इस बीच पीछे से देखने वाली मोटर सवार लोगों के द्वारा ओवरटेक कर जब ऑटो चालक को आग लगने की बात कही गई तो ठीक पेट्रोल पंप के पहले मस्जिद के सामने ऑटो रुकी और देखा तो ऑटो चालक के होशो हवास उड़ गए और आनन-फानन में इधर-उधर आग बुझाने दौड़ पड़ा! तथा अचानक बीच सड़क पर आंतों में आग लग जाते सड़क पर भी आने जाने वाले राहगीरों की भीड़ लग गई! वही सड़क किनारे ही किसी सज्जन के द्वारा मवेशियों को पानी पीने के लिए कोटना लगाया गया था जिसमें पानी लबालब भरी थी तथा बगल में ही दुकान में प्लास्टिक की बाल्टी बेचने के लिए रखी गई थी जिसके सहारे ऑटो चालक ने कोटना में भरे पानी अपने गाड़ी में लगे आग को बुझाया आप काफी लग चुकी थी तीन चार बाल्टी पानी मारने के बाद भी धुआं उठता रहा लेकिन राहत की बात रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है! और ना ही आग लगने की स्थिति में ऑटो पर कोई सवार थे! उपरोक्त आटो चालक नानू साहू नामक युवक नवापारा वार्ड नंबर 34 का निवासी है!!
Breking – चलती ऑटो में लगी आग …. आग पर पाया काब
Published On: January 4, 2023 5:22 pm