



घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर के पास छात्रों से भरी बस और ट्रेलर में जबरदस्त भिडंत होने की खबर है बताया जा रहा है कि सेंट आन्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के छुट्टी होने पर स्कूली बस सेंट आंस के बच्चो को बरौद छोड़ने जा रही थी कि घरघोड़ा से धरमजयगढ़ रोड़ पर महज 2 किलो मीटर की दूरी पर बरौद से कोयला लोड कर घरघोड़ा की ओर आ रही ट्रेलर क्रमांक CG 11 BF 9910 के ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्व गाड़ी चलाते हुए सामने से आ रही स्कूल बस से जबरजस्त भिड़ंत हो गई ।

मौके पर पहुँचकर एसडीओपी दीपक मिश्रा घायलो को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजते हुए , बस में फंसे ड्राइवर को निकालने की जदोजहद
आमने सामने बस और ट्रेलर की भिड़ंत में कुल 34 लोगो को छोटी बड़ी चोटे आई है बस में 13 बालक और 17 बालिका सवार थे बस ड्राइवर के साथ खलासी के साथ एक अन्य महिला सवार थी जिसे भी चोट आई है ट्रेलर चालक को भी गंभीर चोट आई है वही स्कूल बस के ड्राइवर राम बेहरा बस के स्टेयरिंग व डेस्कबोर्ड में बुरी तरह से फंसा हुआ था जिसको एस डी ओ पी दीपक मिश्रा के द्वारा बस के डेस्कबोर्ड को ट्रक से टोचन कर ड्राइवर को निकाल गया बस ड्राइवर के दाहिने पैर फैक्चर होने के कारण ड्राइवर को अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर भेजा गया है ।

बताया जा रहा है कि 5 छात्रों के साथ बस व ट्रेलर चालक सहित कुल 7 मरीजों को रिफर किया गया है छात्रों के नाम – भूमि बरेठ पिता उम्र 7 वर्ष राजेश बरेठ , दिशा राठिया पिता रमेश राठिया 6 वर्ष टेरम , अनिकेत राठौर पिता हरिवंश राठौर 13 वर्ष , अश्मी बेहरा पिता निर्मल बेहरा कुर्मिभवना 12 वर्ष , कर्ष सिंह पिता रामगोपाल बरौद बरघाट 11 वर्ष को बालाजी हॉस्पिटल भेजा गया । ड्राइवर – ट्रेलर ड्राइवर अनुज पांडेय गुलाब शंकर पांडेय 25 वर्ष झुंशी हा. मु विनय अग्रवाल चांपा को रायगढ़ भेजा गया है एडीएम राजीव पांडेय घरघोड़ा हॉस्पिटल पहुँच कर घायलों का हालचाल जाना व उचित उपचार कराने के दिशा निर्देश दिए गए।

एसडीएम रायगढ़ सीएचएमओ रायगढ़ नायाब तहसीलदार घरघोड़ा युवा पत्रकार घरघोड़ा

सीएचएमओ श्रीमती मधुलिका सिंह के साथ बीएमओ एसआर पैंकरा
बता दे कि रायगढ़ सीएचएमओ श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में बीएमओ एस आर पैंकरा डॉक्टरों की टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्टाप की घायलो को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने की प्रक्रिया की प्रशंसा की जा रही है वही एसडीओपी दीपक मिश्रा
यातायात प्रभारी सुशांतो बनर्जी ने थाना प्रभारी शरद चंद्रा के साथ मौका निरीक्षण किया गया जिसमे प्रथम दृष्ट्या ट्रेलर चालक के लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बस को ठोकर मरना बताया गया है जिसकी वजह से घटना होना बताया गया । घायलो के उपचार के लिए हॉस्पिटल में स्थानीय प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार रामसेवक सोनी , जनपद पंचायत सीईओ नितेश उपाध्यक्ष , बीईओ के पी पटेल के साथ नगर के पत्रकार समाजसेवी उपस्थित रहे ।


