---Advertisement---

जिंदल फाउंडेशन ने निःशुल्क उपचार के साथ किया कंबल वितरण

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1438081

खबर खुलेआम

प्रदीप धोबा तमनार / निरंजन गुप्ता रायगढ़

पुंजिपथरा क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिंदल फाउंडेशन एवं जिंदल स्टील लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 20 दिसंबर 2025 को सामारुमा स्कूल परिसर में निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण अंचल के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना रहा।स्वास्थ्य शिविर में फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया। शिविर के दौरान नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन की सेवाएं उपलब्ध रहीं। इस शिविर से कुल 215 ग्रामीणों ने लाभ उठाते हुए अपनी स्वास्थ्य जांच कराई और आवश्यक चिकित्सकीय सलाह प्राप्त की।इसी क्रम में जिंदल फाउंडेशन (सीएसआर) एसएसडी पुंजिपथरा रायगढ़ द्वारा क्षेत्र में बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

1438078

इस कार्यक्रम के अंतर्गत तुमिडीह, पुंजिपथरा, सामारुमा एवं पड़कीपहरी गांवों के गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए।जिंदल फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिसंबर माह में ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह जनकल्याणकारी पहल की गई। कार्यक्रम के तहत जिंदल एसएसडी प्लांट के आसपास स्थित तीन गांवों के कुल 300 जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान किए गए, जिससे ठंड के मौसम में उन्हें राहत मिल सके।

1438075

यह आयोजन जिंदल फाउंडेशन की सामाजिक प्रतिबद्धता, मानवीय संवेदनशीलता एवं ग्रामीण जनस्वास्थ्य के प्रति उसके निरंतर प्रयासों को दर्शाता है। फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर किए जा रहे ऐसे कार्य क्षेत्र के विकास और जनकल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment