डेस्क खबर खुलेआम
निकाय चुनाव कि तैयारी शुरू हो गई है चौक चौराहा पान दुकानों होटलों में चुनाव कि चर्चा जोरों पर है। घरघोड़ा नगर पंचायत वार्ड न 2 में भाजपा कि टिकट से चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों कि लम्बी सूची है चुनाव मैदान में उतरने को बेताब दावेदारों ने अपना नाम खुद से फाइनल करते नजर आ रहे है । इसमें कई दागी भी है जो कुछ पूर्व में और वर्तमान में पार्टी कि लुटिया डुबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कोई निर्दलीय के रूप में लड़ा है तो कोई पार्टी में रह कर निपटाने के आरोप लगते रहे है ऐसे अनेक दावेदार है।
बता दे कि इन सब के बीच 1 नाम और आ रहा है भाजपा के भरोसेमंद कर्मठ कार्यकर्त्ता डोळे प्रसाद पटेल जो वार्ड 2 से 2 बार के पार्षद रह चुके है ऐसे में इनकी दावेदारी स्वतः मजबूत होती है। जिन्होंने हमेसा पार्टी के हित में काम किया है लोगों के सुख दुख में खड़े रहे है। डोळे पटेल का नाम आने से समर्थकों में हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा है।
वही दूसरा नाम है धीरेन्द्र त्रिपाठी का है जो कृषि विभाग से सेवा निवृत कर्मचारी है भाजपा ज्वाइन कर लिये है वार्ड नंबर 2 में BLO का कार्य करते हुए सघन जनसम्पर्क है पार्टी सेवा निवृत कर्मचारी का कितना लाभ लेती है कितना भरोषा करती है देखने वाली बात होगी
ऐसे में देखना होगा कि घरघोड़ा भाजपा वार्ड 2 से भरोसेमंद उम्मीदवार के साथ उतरेगी या दागियो के भरोसे चुनाव मैदान में उतरती है।