

खबर खुलेआम
रायगढ़। रविवार की सुबह पुसौर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, दर्रामुडा गांव से तीन लोग बाइक पर सवार होकर कोतासुरा इलाज के लिए जा रहे थे। रास्ते में जब वे कारीछापर मोड़ के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर बाइक सवारों को घसीटते हुए तालाब की ओर ले गया। इस हादसे में मोहन केंवट (55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसका बेटा श्यामलाल केंवट (35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका पैर टूट गया है। एक अन्य साथी उसतराम केंवट को भी चोटें आई हैं। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को अस्पताल भेजा और घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।












