रायगढ़ जिले में एनएच-49 पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 49 रायगढ़ बिलासपुर मार्ग पर ग्राम बोतल्दा के पास बोतल्दा निवासी शिशनाथ गबेल खरसिया से मार्केटिंग कर आ रहे थे उसी समय गांव के हनुमान मंदिर के पास रायगढ़ तरफ़ से आ रही ट्रक क्रमांक एम एच 40 बी एल 9937 ने मोटरसाइकिल क्रमांक CG 11 AP 2308 सवार शिशनाथ गबेल को पीछे से टोकर मारी जिससे मृतक के शरीर के चीथड़े उड़ गये जिससे शशिनाथ कि मौके पर ही मौत हो गई | पुलिस ने शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर आगे कि जाँच कार्यवाही में जुट गई है
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।