मतदाता जागरूकता अभियान के तहत में निकाली गई बाइक रैली

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता का दिया संदेश

IMG 20240410 WA0294
IMG 20240410 WA0295
IMG 20240410 WA0286
IMG 20240410 WA0287

फरसाबहार। जशपुर जिले का आगामी 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत शत प्रतिशत हो। इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान ‘जश प्रण’ अंतर्गत बुधवार को फरसाबहार में एक बाइक  रैली  आयोजित की गई। इस बाइक रैली में एस डी एम फरसाबहार प्रदीप कुमार राठिया, तहसीलदार तोष कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सुशील सेन, नायब तहसीलदार चंद्रप्रकाश सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फरसाबहार धनेश कुमार टेंगवार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दुर्गेश देवांगन, संकुल समन्वयक, शिक्षक, पटवारी, महिला बाल विकास सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में सभी विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी हेलमेट पहनकर मतदाता  जागरूकता की तख्तियाँ एव बैनर लेकर सम्मिलित हुए।मतदाता जागरूकता बाइक रैली जनपद पंचायत फरसाबहार कार्यालय से प्रारंभ होकर बरटोली, थाना, गांधी चौक फरसाबहार, पटवाकोना, पीपल चौक पंडरीपानी, पंडरीपानी मुख्य मार्ग, गांधी चौक पंडरीपानी, नर्सरी, तामामुण्डा, शहीद चौक, अटल चौक होते हुए फरसाबहार दुर्गा पूजा मंडप तक पहुँची।सार्वजनिक कार्यक्रम स्थल में शत प्रतिशत एवं निष्पक्ष, निर्भीक तथा सजग होकर मतदान करने का संकल्प लिया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक कार्यक्रम स्थल पर 7 मई को शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश देते हुए रंगोली बनाई गई।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment