परेशान किसानों की बड़ी मांग -नियुक्त कृषि विस्तार अधिकारी की वापसी जल्द हो ….. दी चेतावनी

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
123466

खबर खुलेआम

घरघोड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडूमकेला मे किसानों की सुविधा के लिए शासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि विस्तार अधिकारियों की नियुक्ति की है, ताकि बीज, खाद, दवा और पंजीयन से जुड़ी परेशानियों का समाधान समय पर हो सके। मगर कुडूमकेला ग्राम पंचायत के किसानों की हालत इसके उलट है। घरघोड़ा तहसील अंतर्गत कुडूमकेला क्षेत्र के लिए नियुक्त कृषि विस्तार अधिकारी लाल भूषण सिंह जाटवर पिछले तीन वर्षों से रायगढ़ जिला कार्यालय में अटैच हैं। इस वजह से किसान लगातार परेशानियों का सामना कर रहे हैं। ग्रामीण किसानों का कहना है – तीन साल से अधिक समय हो गए, लेकिन अधिकारी महोदय ने क्षेत्र का रुख तक नहीं किया। परिणाम यह है कि छोटे-बड़े सभी किसान बीज, खाद, दवा और पंजीयन जैसी मूलभूत जरूरतों के लिए दर-दर भटक रहे हैं। फगुरम में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी रहँस राम राठिया को कुडूमकेला का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मगर फगुरम मुख्यालय में किसानों को समय देने के बाद वे कुडूमकेला जैसे बड़े गांव के किसानों को पर्याप्त समय नहीं दे पाते। जिसके कारण किसानों की समस्याएं और गहरी हो गई हैं। क्षेत्र के किसानों ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए मांग किया है कि कुडूमकेला क्षेत्र के लिए नियुक्त अधिकारी लाल भूषण सिंह जाटवर को तत्काल जिला कार्यालय से मुक्त कर वापस भेजा जाए। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाया, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment