एक बड़ी खबर धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज से सामने आ रही हैं जिसमे अमरूद के लालच में जंगली भालू कुएं में गिर गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार आपको बता दे की उक्त घटना क्षेत्रिय विधायक लालजीत सिंह राठिया के घर के आंगन की है जहां कुआं काफी गहरा था और उसमें पानी भी भरा था। वहीं रात के समय भालू के साथ यह हादसा हुआ, जिसके कारण किसी को पता नहीं चला लेकिन जन जानकारी हुई तो तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई किंतु वन विभाग के लापरवाही करते हुए देर से आने की वजह से भालू की मौत हो गई।इस पूरे मामले में बताया जा रहा है की कुएं से भालू को जीवित निकालने में सफलता भी मिल गई किंतु जल्द उपचार नहीं मिलने के कारण भालू की मौत हो गई है। लगातार वन्य प्राणियों के मौत पर वन विभाग की कार्य प्रणाली पर एक बार फिर सवाल उठने लगा है।
BIG BREKING – विधायक घर के कुएं में गिरा भालू …. वन विभाग की लापरवाही से हुई मौत
Updated On: December 27, 2022 2:48 pm