
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार ने एक बार फिर से बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी की है। इस मर्तबा प्एक साथ 23 IAS अफसरों का तबादला किया गया है। वहीं 2 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं। रायपुर, बिलासपुर व सरगुजा संभाग के कमिश्नर बदल दिये हैं। सचिव स्तर पर व्यापक फेरबदल किया गया है। इसी कड़ी में रायगढ़ के सीईओ अबिनाश मिश्रा का जिला पंचायत रायपुर तबादला हो गया तो वही उनके स्थान पर जितेन्द्र यादव सीईओ जिला पंचायत जशपुर रायगढ़ आ रहे हैं। संबित मिश्रा आयुक्त, नगर पालिक निगम, रायगढ़ को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, जशपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है वही उनके स्थान पर सुनील कुमार चंद्रवंशी नगर निगम रायगढ़ के नए आयुक्त बनाये गए हैं।