पुलिस ने कइयों को हॉस्पिटल पहुँचाया , दोषी ड्राइवर पर इस बार बड़ी कार्यवाही होगी ?
रायगढ़ से लगभग लैलूंगा जा रही बदन बस CG 13 AB 7596 का लगभग 7:30 बजे घरघोड़ा दर्री डिपा के रेलवे पुल पर हुआ बड़ा बस हादसा हुआ है बस के रेलवे ब्रिज पर बने पुलिया में टकराने से बस का शीशा टूट गया और कुछ लोग सामने के शीशे से बाहर पुलिया के नीचे गिरने की जानकारी दी गई है दुर्घटना के बाद बस में अफरा तफरी का माहौल बन गया था लोग बचाओ बचाओ चिल्ला रहे थे घटना में कई लोगो को चोटे आई है गंभीर हालत के मरीजों को रायगढ़ के जी एच भेजा दिया गया है।
एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में घरघोड़ा पुलिस थाना प्रभारी के द्वारा पीड़ितों को तत्काल इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुचाने की व्यवस्था की गई । एसडीएम के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार हॉस्पिटल पहुँचकर घायलों का हालचाल जाना और गंभीर हालत वाले मरीजों को रायगढ़ भेजने की व्यवस्था की गई ।
घटना की सूचना मिलते ही खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एसआर पैंकरा ने डॉक्टरों की टीम व अन्य स्टाप के साथ मुस्तैदी थी जैसे ही घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल लाया गया डॉक्टरों की टीम ने घायलों को प्रारंभिक उपचार देना शुरू कर दिया गया । स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग सक्रियता की मुक्तकंठ से प्रशंसा की जा रही है। बस में सवार 26 घायलों के त्वरित उपचार दिया गया । 26 घायल में 8 गंभीर हालत में है जिसमे गंभीर हालत में पीड़ित सुनीता राठिया , नरेंद्र राठिया , राधा , राधिका , हेमंती , दुर्गेश्वरी , भूमिका निषाद , जान्हवी निषाद को केजीएच रायगढ़ भेजा गया है , बस में सवार लोगो के बताए अनुसार बस चालक ड्राइव करते हुए मोबाइल चला रहा था , जैसे ही बस पुलिया से टकराई ड्राइवर ने स्टेरिंग जाम हो गया बोलकर भाग गया है
लैलूंगा रोड में दर्रीडिपा के पास बदन बस की 2 महीने के भीतर दूसरी बड़ी दुर्घटना हुई है । जिसमे पिछले दुर्घटना में काल के गाल में समा गए थे इस अनेक लोग के साथ जाको राखे सइयाँ मार सके न कोई की कहावत चरितार्थ हुई है । घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करते है ।
घायलों की सूची –
प्रमिला बाई पति दिलपति उम्र 55 वर्ष बुलडेगा , मिथुन पिता उदय 17वर्ष कोतबा , सुशील बड़ा पिता बन्दू बड़ा 25 वर्ष सोनाजोरी , जगमति पति मुनिराम 47वर्ष अमापाली लरीपानी, देवप्रकाशपिता सुगल 21वर्ष बाबू साज बाहर , गाड़ा राय पिता अनन्त राम 60 वर्ष अमापाली लरीपानी, गुरबारी नाग पति संजय 23 वर्ष झरामा ( गर्भवती महिला ) बच्चा सुरक्षित , एलिश लकड़ा पति प्रदीप लकड़ा 35वर्ष बिरसिंघा लैलूंगा , ललित खलखो पिता रामसाय 43 वर्ष सोनाजोरी , विनीत नंदा पिता देवेंद्र नंदा 17 वर्ष नया रामपुर, प्रिय पटेल पिता दिलेश्वर पटेल 25वर्ष कुंजारा लैलूंगा, दुर्गेश्वरी भगत पिता दुलेश्वर भगत 19वर्ष घरघोड़ा , खुशबू अगरिया पिता निरंजन अगरिया 13वर्ष गेरवानी , चाहत चौबे पिता पीसी चौबे 15 वर्ष लाखा, कुदरत पैंकरा 35 वर्ष बरकसपाली , भूमिका 20 वर्ष मुकडेगा ,जान्हवी 24वर्ष मुकडेगा , पुष्पा यादव पति लिंगराज यादव 9वर्ष महेशपुर, अनूप पटेल उंझराम पटेल 19 वर्ष पिनाली लैलूंगा , राधा बाई पति स्व गोवर्धन 62वर्ष छातामुड़ा , राधिका पति संकुलाल 60 वर्ष छातामुड़ा , संगीता पति सुनील 26 वर्ष ढिमरापुर , देवा पिता सुनील साढ़े 3 वर्ष ढिमरापुर , शिवा पिता सुनील 7 वर्ष ढिमरापुर , सुनीता पति परमेश्वर 26 वर्ष बरपाली चुहकिमार , नरेंद्र पिता परमेश्वर 2 वर्ष बरपाली घायलों में शामिल है