

डेस्क खबर खुलेआम – हीरालाल


लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम नकटामार में उस समय सनसनी मच गई जब गाँव के ही ब्यक्ती की पेड़ में लटकी लाश देखने को मिली । जानकारी अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम नकटामार में सुबह जब लोगो ने पेड़ में तेज राम राठिया उम्र लगभग 40 वर्ष को पेड़ में गमछा से लटके देखा तो गाँव मे खबर आग की तरह फैल गई है । परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है । मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है ।
