ACB कि बड़ी कार्यवाही -आबकारी उप निरीक्षक 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20250830 WA0063

खबर खुलेआम

रायगढ़ / एसीबी / आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की बिलासपुर इकाई ने आज शनिवार 30 अगस्त 2025 को रायगढ़ जिले के खरसिया में बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के उप निरीक्षक संतोष कुमार नारंग को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

देखें पूरी वीडियो 👇🏼👇🏼

मामला धर्मजयगढ़ निवासी सुनीत टोप्पो की शिकायत पर सामने आया। शिकायतकर्ता ने बताया कि 19 अगस्त को आरोपी आबकारी उप निरीक्षक ने ग्राम पंडरी महुआ में उसकी मां के घर जाकर अवैध शराब बनाने का आरोप लगाते हुए सामान की जांच की थी। इस दौरान उसने महिला से हस्ताक्षर भी लिए और कड़ी कार्रवाई से बचाने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने ट्रैप की योजना बनाई। आज जब शिकायतकर्ता ने तय रकम आरोपी को खरसिया स्थित आबकारी कार्यालय में दी, तभी एसीबी टीम ने छापा मारकर आरोपी को रिश्वत की रकम सहित दबोच लिया।गिरफ्तारी के बाद आरोपी से 50 हजार रुपए की रकम जब्त कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई है।गौरतलब है कि एसीबी लगातार भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कस रही है। सूत्रों ने संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार विरोधी यह अभियान और तेज़ी से जारी रहेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment