जशपुर : जशपुर विधानसभा क्षेत्र में अनेकों वर्षों पुरानी मांग जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के प्रयास से पूरी हुई है,लगभग 300 करोड़ रुपए की स्वीकृति राज्य की विष्णुदेव सरकार ने जशपुर विधानसभा क्षेत्र हेतु दिया है।जिसका विधिवत भूमि पूजन कार्यक्रम जशपुर विधायक के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को संपन्न हुआ।कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने बहु प्रतीक्षित मांग पूरी होने पर जशपुर विधायक सहित भाजपा की राज्य व केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।ज्ञात हो कि जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के मुख्य आतिथ्य,अध्यक्षता पूर्व राज्यसभा सांसद राजा रणविजय सिंह जुदेव और भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय,श्रीमती शांति भगत जिला पंचायत अध्यक्ष,शौर्य प्रताप सिंह जुदेव युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष,राजेश गुप्ता नपा उपाध्यक्ष,श्रीमती रजनी प्रधान पूर्व नपा अध्यक्ष,रूपेश सोनी भाजपा जिला उपाध्यक्ष, डीडीसी श्रीमती रीना बरला,विजय सहाय के विशिष्ट आतिथ्य में शनिवार को ग्राम ओरकेला में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ।यहां 300 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन करते हुवे जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने कहा कि केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार लगातार विकास कार्यों के लिए तत्पर है।राज्य की सरकार ने ग्रामीणों की सभी बहुप्रतीक्षित मांगों को पूरा करते हुवे इस वक्त सरकार बनते ही 300 करोड़ रुपए के कार्यों को स्वीकृति दिया है। चुनाव के समक्ष जितने भी मांग ग्रामीणों ने रखा था उन सभी मांगों को पूरा कर लिया गया है।क्षेत्र में विकास के और भी कार्य ग्रामीणों से चर्चा उपरांत आगे किए जायेंगे।आज आप लोगों की महत्वपूर्ण मांग प्रधानमंत्री सड़क योजना ओरकेला से डोगझरन,टी आर से भंवरपाठ,बांसताला,बंधकोना एंव रेमने ग्राम में नवासार, महरंगपाठ, अम्बाटोली, रेमने,करनपुर, घुरुघाट प्रधानमंत्री सड़क का भूमि पूजन कर आपसे किया हर वायदा पूरा कर रही हूं।भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुवे कहा कि विकास कार्यों को संकल्पित भाजपा की डबल इंजन की सरकार सभी क्षेत्र में कार्य करेगी।भाजपा की वर्तमान विधायक ग्रामीणों की सभी मांगों को मुख्यमंत्री से लेकर विधानसभा तक रखी है जिस कारण मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी कार्यों को आवश्यक समझते हुवे स्वीकृति प्रदान किया है।भविष्य में अनेकों विकास कार्य जनहित में किए जायेंगे।भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनने जिस प्रकार ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में अपना समर्थन दिया वही समर्थन लोकसभा चुनाव में पुनः देने की आवश्यकता है।लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में समर्थन देते हुवे सभी ग्रामीणों ने जिस प्रकार विकास कार्य करने वाली विष्णु सरकार को चुना उसी तर्ज पर केंद्र में विकास कार्य करने वाली मोदी सरकार पुनः बनाने फिर से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का अपील श्री राय ने ग्रामीणों से किया है।श्री राय ने कहा की राज्य में मोदी की सभी गारंटी पूरी हो रही है इसी प्रकार केंद्र में भी मोदी की सभी गारंटी पूरी होगी।इस अवसर पर श्रीमति प्रतिमा भगत,श्रीमति सावित्री निकुंज, त्रिवेदी यादव मंड़ल अध्यक्ष सोनकयारी श्रीमति सुषमा भगत, राहुल गुप्ता, अमन सिंह भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।
विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन
Updated On: March 10, 2024 8:46 pm